IND vs AUS 2nd T20I: इन 5 सूरमाओं ने वर्ल्ड चैंपियन Australia को धोया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

0

IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारत ने जीत लिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज (IND vs AUS 2nd T20I) 2-0 की बढ़त बना ली है. यह ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में लगातार दूसरी हार है. 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना सका और भारत ने 44 रनों से जीत हासिल की. भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया.

बड़े स्कोर के आगे ऑस्ट्रेलिया पस्त 

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की मिसाल पेश की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत का सर्वोच्च स्कोर था. 236 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहाड़ साबित हुआ. जिसके चलते वे 191 रन पर ऑलआउट हो गई. कंगारू टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली. इसके अलावा टिम डेविड ने 37 रन और स्टीव स्मिथ-मैथ्यू शॉर्ट ने 19-19 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- भारत से रिश्ते सुधारने के लिए Malaysia ने उठाया बड़ा कदम, Indians को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री, जानें वजह

भारत की जीत के 5 हीरो

भारत की ओर से दूसरे टी20 मैच में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. रुतुराज गायकवाड़ ने 58 रन, यशस्वी जयसवाल ने 53 रन और इशान किशन ने 52 रन बनाए. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 31 रनों की शानदार पारी खेली. टॉप 3 बल्लेबाज अर्धशतक लगाकर भारत की जीत के हीरो रहे. गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड और जोश इंगलिस के रूप में तीन बड़े विकेट लिए. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट और नाथन एलिस को पवेलियन भेजा और भारत को जीत दिलाई. भारत की जीत के हीरो यशस्वी, रुतुराज, ईशान, रवि बिश्नोई और कृष्णा रहे.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिसंबर आते ही मौसम का बदल जाएगा मिजाज, इन राज्यों में होगी बर्फबारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.