IND VS AUS, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला; बुमराह की जगह कृष्णा को मिला मौका
IND VS AUS, 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में हो रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कंगारुओं की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह मैच करो या मरो का है. अगर वे इसे हार गए तो सीरीज हार जाएंगे. इसे जीतकर भारतीय टीम इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेना चाहेगी.
टॉस पर दोनों कप्तानों ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने कहा, “विकेट अच्छा दिख रहा है, अगर ओस (ओस) आती है तो इससे लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिलेगी.’ हम जीतना चाहते हैं. वहीँ भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा, “मैदान के आकार को देखते हुए हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. पिछले गेम से हमनें केवल एक बदलाव किया है. हमने इस मैच में टीम के सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है, वहीं उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है.”
Australia have elected to bowl against #TeamIndia in the second #INDvAUS ODI.
A look at our Playing XI 👇👇
Follow the match – https://t.co/OeTiga5wzy @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OJ4dBYIEAv
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
ये भी पढ़ें- Rajasthan में मोदी सरकार पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- अंत में बदला विशेष सत्र का मुद्दा
दूसरे वनडे के दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें- Pakistan ने UNGA में अलापा कश्मीर का राग, भारत बोला- आतंकियों को पनाह देने वाला देश, कुछ न बोले
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.