IND vs AUS 1st T20I: पहले मैच पर मंडरा रहे काले बादल, Suryakumar Yadav के सामने कप्तानी की परीक्षा

0

IND vs AUS 1st T20I: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का दर्द भुलाकर आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मैदान में उतरने जा रही है. जिसके लिए टीम की कमान नए कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहने वाली है. हालांकि मैच (IND vs AUS 1st T20I) से पहले मौसम का हाल डराने वाला है. मैच विशाखापत्तनम में है जहां पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मैच के दौरान बारिश का भी अनुमान है. ऐसे में पहले टी20 से पहले बारिश के विलेन बनने की चर्चा है. तो आइए विस्तार से जानते हैं क्या रहेगा मौसम का हाल?

क्या रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम की स्थिति की बात करें तो विशाखापत्तनम में मैच का लाइव एक्शन शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस मैच के दौरान बारिश होने की 60 फीसदी संभावना बताई जा रही है. इसका मतलब है कि बारिश के कारण मैच में बीच-बीच में रुकावट आ सकती है. अगर बारिश रुक-रुक कर जारी रही तो डकवर्थ लुईस भी एक्शन में आ सकता है. इस मैच को लेकर खास बात ये है कि अगर बारिश होती है तो 5-5 ओवर का मैच होने की संभावना बन सकती है.

सूर्यकुमार यादव का होगा टेस्ट?

इस मैच से सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी कप्तानी का सिलसिला शुरू करेंगे. वर्ल्ड कप में हार के बाद उन पर काफी सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच उन्हें कप्तानी मिल गई और यहां उनके सामने खुद को साबित करने की कड़ी परीक्षा होगी. पांच मैचों की यह टी20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाएगी.

ये भी पढ़ें-  Biryani नहीं मिलने पर चाकू से 60 बार किया वार, दिल्ली की घटना, अज्ञात आरोपी ने शव पर किया डांस

भारतीय टीम का दस्ता

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, आवेश खान.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने की Shahrukh Khan के स्पर्म की मांग, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी उनके जैसा बच्चा चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.