अंतिम तक चली आखिरी मुकाबले में लड़ाई, दो सुपर ओवर के बाद आए नतीजे

0

IND vs AFG: भारत और अफ़गानिस्तान के बीच कल काटें की टक्कर देखने को मिली. कल हुए मुकाबले का नतीजा दो – दो सुपर ओवर के बाद आया. पहले खेलते हुए दोनो ही टीमों ने 20 ओवर के 216 रन बनाए. वहीं उसके बाद सुपर ओवर का मैच कराया गया. पहले सुपर ओवर में दोनो टीमों ने 16 रन बनाए. वहीं इस सुपर ओवर के टाई के बाद एक और सुपर ओवर का मुकाबला कराया गया. इस बार भारत के लिए गेंदबाजी युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने की. और भारत ने 10 रनो से मुक़ाबला दूसरे सुपर ओवर में जीत लिया.

ऐसे मिली जीत

दूसरा सुपर ओवर काफी रोमांचक रहा. भारत की नजर से ये सबसे बेहतरीन था. भारत ने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का जिम्मा युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई को सौंपा. रवि ने अपने ओवर में महज़ एक ही रन दिए. तीन गेंदें फेकते हुए उन्होंने 1 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया. वहीं इस टक्कर के मुकाबले ने सभी फैंस की धड़कने बढ़ा दी थी.

ये भी पढ़ें:- राम मंदिर में आज होगा ये बड़ा कार्यक्रम, गर्भगृह पहुंचे सभी 131 वैदिक, पढ़ें पूरी ख़बर

रोहित शर्मा की हुई वापसी

इस मुकाबले की सबसे खास बात रही कप्तान रोहित शर्मा की वापसी. दरअसल कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले दो मुवाबलों में बेहद शर्मनाक रहा था. रोहित पिछले मुकाबले में 0 पर पवेलियन लौट गए थे. वहीं कल हुए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद शतकीय पारी खेली. उन्होंने 69 गेंदें खेलते हुए नाबाद 121 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. रोहित ने 175.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

ये भी पढ़ें:- इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान, फिलिस्तीनोयो को लेकर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.