IND vs AFG Preview: दिल्ली में कल आमने-सामने होंगे भारत-अफगानिस्तान, जानें मैच से महत्वपूर्ण आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023 IND vs AFG: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कल भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से होने वाला है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके उतर रही है, तो जाहिर तौर पर खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर होगा. वहीं अफगानिस्तान की टीम अपना पहला मैच हारने के बाद इस मैच में उतर रही है. ऐसे में वह भी इस वर्ल्ड कप मैच में कुछ करने को बेताब होंगी. जिसमें दिल्ली की पिच अहम भूमिका निभा सकती है. आइए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े और ड्रीम इलेवन में किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं उनके बारे में बताते हैं.

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म  

बता दें कि इस मैच से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच से बाहर हो गए हैं. उन्हें डेंगू है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में एक बार फिर इशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं. हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया की उम्मीदें विराट कोहली पर टिकी हैं. अफगानिस्तान टीम की बात करें तो अफगानिस्तान इस मैच में पहले मैच में मिली हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. ऐसे में टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज़ से बड़ी पारी की उम्मीदें होंगी. साथ ही राशिद खान गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उनके पास भारत में खेलने का काफी अनुभव है. ऐसे में दिल्ली की पिच जहां असमान उछाल है, अफगानी स्पिनर कहर बरपा सकते हैं. इसके अलावा इस मैच को जो सबसे ज्यादा ख़ास बना रही है वो है कोहली और नवीन अल हक की भिड़ंत. ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस इस आमने-सामने के मुकाबले का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं.

किन खिलाड़ियों पर रहेगी टीम की नजर

वर्ल्ड कप में दोनों टीम के आंकड़ों की बात करें तो, भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैच खेले गए हैं. जिसमें 2 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं और 1 मैच टाई रहा है. इस मैच से जुड़े key प्लेयर की तरफ देखें तो केएल राहुल ने पिछले 8 मुकाबलों में 100.5 की औसत और 92 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं. वहीं अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले 10 मैच में 40 की औसत से 407 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट इस दौरान 82 की रही है. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने पिछले 7 मैच में 13 विकेट झटके हैं साथ ही अफ़ग़ान टीम के लिए मुजीब उर रहमान कारगर साबित हो सकते हैं. उन्होंने पिछले 10 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!

मैच के लिए ड्रीम 11 टीम

ड्रीम11 टीम की बात करें तो, विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और रहमानुल्लाह गुरबाज को चुन सकते हैं. इसके साथ विराट कोहली (उपकप्तान), रोहित शर्मा, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह आपके मेन बल्लेबाज रहेंगे. वहीं ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, मोहम्मद नबी, रविंद्र जडेजा और राशिद खान से बेहतर विकल्प हो सकते हैं. वहीं बॉलरर्स के तौर पर जसप्रीत बुमराह को चुने. बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच सुबह 2 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.