भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, इन दो खिलाड़ियों ने खेली ज़बरदस्त पारी
IND vs AFG: भारत और अफ़गानिस्तान के बीच कल टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला इंदौर में हुआ. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने बेहद आसानी से अपने नाम किया. इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे भारत के दो युवा खिलाड़ी. भारत ने ओवर रहते ही 6 विकेट से इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 173 रनो का लक्ष्य रखा था. जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया.
भारत की शुरुआत खास नही
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नही रही थी. भारत को पहला झटका पहले ही ओवर में मिला था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर बड़ा हिट लगाने के कारण बोल्ड हो गए थे. फिर जयसवाल और कोहली ने पारी को संभाला. कोहली शुरुआत से ही आक्रमक रूप में दिखाई दिए. कोहली ने 16 गेंदों में 29 रन बनाए. वहीं 6 ओवर तक किंग कोहली भी पवेलियन लौट गए थे.
#TeamIndia win the 2nd T20I by 6 wickets, take an unassailable lead of 2-0 in the series.
Scorecard – https://t.co/CWSAhSZc45 #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OQ10nOPFs7
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
ये भी पढ़ें:- जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह
दोनो युवाओं ने किया कमाल
वहीं इस मुकाबले में भारत के दो युवा बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली. भारत के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़े. जायसवाल ने 34 गेंदों में 68 रनो की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 6 छक्के जाड़े. वहीं भारत के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी तगड़ी बल्लेबाजी की. दुबे ने 32 गेंदों में 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 196.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 4 छक्के जाड़े.
ये भी पढ़ें:- Ratan Tata ने Adani और Ambani को छोड़ा पीछे, किया सबसे बड़ा निवेश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.