IND v AUS: भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IND V AUS: शुक्रवार, 22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के विरूध्द खेला जाएगा। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों को इस सीरीज से पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया है। और उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। भारत पहले दो वनडे में विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना उतर रहा है। ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल के अनुभव की भी कमी खलेगी और कमिंस और स्टीवन स्मिथ सहित उनके कई प्रमुख खिलाड़ी वनडे में वापसी कर रहे हैं।
#TeamIndia have won the toss and elect to bowl first in the 1st ODI against Australia.
Live – https://t.co/H6OgLtww4N… #INDvAUS pic.twitter.com/s8Y71dRLMr
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया का द्विपक्षीय सीरीज में दबदबा
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है लेकिन आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 54 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 82 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मेैच इसी साल मार्च में खेला गया था। चैन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे
दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जैम्पा।
ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं