Asia Cup 2023: शुरू होने से पहले ही रद्द होगा IND-PAK मैच! Sri Lanka में छाए काले बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमी इस हाईवोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान अपना पहला मैच जीत चुका है, इसलिए मनोबल के मामले में बाबर की टीम भारतीय टीम से थोड़ी आगे है. इस बीच खबर है कि इस महामुकाबले में मौसम थोड़ा बेपरवाह रहने वाला है. जी हां, इस मैच में बारिश फैंस का उत्साह खराब कर सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश की भविष्यवाणी की है.
भारत-पाक मैच पर है बारिश का साया
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां शुक्रवार (1 सितंबर) से ही मौसम में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में शनिवार (2 सितंबर) को मौसम साफ रहने का अनुमान नहीं है. हालांकि, भारत और पाकिस्तान प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शुक्रवार को अभ्यास सत्र के लिए आएंगे. मौसम विभाग वेदर डॉट कॉम ने शनिवार को कैंडी क्षेत्र में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की 80 फीसदी संभावना जताई है. ऐसे में यदि बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों के बीच अंक आपस में बांटे जाएंगे. बता दें कि भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत शनिवार को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- G20 Summit के नाम पर दिल्ली में लगे Shivling जैसे फव्वारे, AAP और हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी
एशिया कप 2023 के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर.
ये भी पढ़ें- शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.