भारतीय टीम को अंग्रेजों के खिलाफ लगा डबल झटका, KL Rahul-Ravindra Jadeja हुए दूसरे टेस्ट से बाहर

0

IND-ENG 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट से पहले बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, हैदराबाद में मिली हार के बाद टीम इंडिया को डबल झटका लगा है. विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जेडजा और बल्लेबाज केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं. यह जानकारी बीसीसीआई ने दी है.

राहुल-जडेजा दूसरे टेस्ट से बाहर

बता दें कि भारत और अंग्रेजों के बीच विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल बाहर हो गए हैं. दरअसल, हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. वहीं केएल राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी. बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए है. इन दोनों की जगह चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है.

ये भी पढ़ें- 27 फरवरी को होगा 5 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर मतदान, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

सरफराज खान को टीम इंडिया से आया बुलावा

बता दें कि मुंबई के लिए खेलने वाले सरफराज खान पिछले काफी समय से घरेलू टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. जिसका इनाम उनको आखिरकार मिल गया है. वहीं गेंदबाज आवेश खान अपनी रणजी टीम मध्य प्रदेश के साथ बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर ही टीम इंडिया में शामिल होंगे.

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया-  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Mosque Case में हिंदू पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, वजूखाने के शिवलिंग का हो सर्वे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.