कई राज्यों में Income tax की छापेमारी, CM Shivraj के विधानसभा क्षेत्र में भी बड़ी रेड

0

Income Tax Raid: बेनामी संपत्ति के खिलाफ इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. मंगलवार 17 अक्टूबर देश के कई स्थानों पर इनकम टैक्स के टीम ने छापेमारी की है. जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्य शामिल है. एएनआई के मुताबिक, देश की बड़ी टेक्सटाइल कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की. ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंचे और कई ऑफिसों में छापमारी.
टेक्सटाइल कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. होम टेक्सटाइल कागज और स्टेशनरी, रसायन और अनुकूली ऊर्जा में काम करता है और मध्य प्रदेश के बुधनी, बरनाला और धौला, पंजाब में इसके कार्यलय स्थित हैं. बता दें मध्य प्रदेश के बुधनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र है.

राजस्थान के जोधपुर में छापे

वहीं राजस्थान के जोधपुर में रावल होटल और स्वीट्स ग्रुप के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई. इनकम टैक्स ने जयपुर और जोधपुर के दोनों ठिकानों पर एक साथ रेड की. मथानिया स्थित फार्म हाउस और जोधपुर में स्थित होटल पर भी तलाशी ली गई. कार्रवाई में इनकम टैक्स के 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- महान फुटबॉलर Ronaldinho ने कोलकाता में किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, माँ दुर्गा की उतारी आरती

वाराणसी में सोना व्यापारी के घर छापेमारी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गोरखपुर में भी इनकम टैक्स की टीम ने सराफा व्यापारी नारायण दास के कई ठिकानों पर छापेमारी की. नारायण दास के भेलूपुर स्थित आवास पर भी इनकम छापा मारा. बताया जा रहा है कि सोना के टैक्स चोरी के एक मामले में लखनऊ और वाराणसी की टीमों ने व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी कर कागजातों की जांच की है.

ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.