Azam Khan के घर इनकम टैक्स का छापा, Akhilesh Yadav ने कठोर शब्दों में भाजपा पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?

0

Akhilesh on Azam khan: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान और उनके करीबियों पर इनकम टैक्स विभाग की बुधवार 13 सिंतबर को छापेमारी चल रही है. इस रेड पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. इस कार्यवाही पर पूर्व सीएम अखिलेश ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी वह उतना ही विपक्षी दलों पर छापेमारी बढ़ाएगी.

अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के कई ठिकानों पर बुधवार 13 सिंतबर को इनकम टैक्स विभाग की तरफ से छापेमारी की जा रही है. बुधवार सुबह 7.30 बजे इनकन टैक्स की टीम ने रामपुर में स्थित आजम खान के घर पहुंच गई. जहां पर टीम छानबीन कर रही है. आजम के अलावा उनके करीबी नसीर खान और वकील के ठिकानों पर भी धावा बोला है. जिसपर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, सरकार जितनी कमजोर होगी विपक्षी पार्टी पर उतने ही छापे बढ़ते जाएंगे.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

सत्ता के साथ नहीं रहना वाला जाएगा जेल

बता दें कि इससे पहले भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी की केंद्र सरकार पर विपक्ष को डराने का आरोप लगा चुके है. वहीं, तमिलनाडु के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर भी अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा था कि विरोधी दलों के नेताओं को गिरफ्तार करने का सरकार ने चलन बना लिया है. जो सत्ता के साथ नहीं खड़ा हो रहा है उसे जेल में डाल दो. इसके साथ ही उन्होंने आगामी समय में इसे खतरनाक चलन भी करार दिया.

इस वजह से हो रही आजम के घर छानबीन

जानकारी के अनुसार, आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच करने के लिए इनकम टैक्स ने धावा बोला है. इस समय आजम खान का परिवार घर में ही मौजूद है. उनके घर को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से घेर लिया है और किसी को भी अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.