Tilak Varma को वर्ल्ड कप टीम में करें शामिल, दिग्गज क्रिकेटर ने मुख्य चयनकर्ताओं को दिया सुझाव

0

Wasim Jaffar on Tilak Varma: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffar) ने युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) पर बड़ा बयान दिया है. जाफर ने एशिया कप और आगामी विश्व कप के लिए तिलक वर्मा को वनडे टीम में शामिल करने की वकालत की है. दरअसल, पूर्व क्रिकेटर जाफर तिलक के हालिया फॉर्म से काफी खुश नजर आ रहे हैं. जिसे देखते हुए उन्होंने ये बयान दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में तिलक का बल्ला आग उगल रहा है,  जिस पर जाफर ने बल्लेबाज की परिपक्वता और आत्मविश्वास की सराहना की है.

तिलक को वनडे टीम में मिले जगह

आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलने वाले तिलक वर्मा लगातार अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दिग्गजों की नजर में आ रहे हैं. लोग उनके कठिन परिस्थितियों के दौरान क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी की तारीफ़ कर रहे हैं. वसीम जाफर उनमें से एक हैं, जफार ने कहा कि अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप और विश्व कप से पहले फिट नहीं होते हैं तो चयनकर्ताओं को तिलक के बारे में सोचना चाहिए.

उन्होंने कहा, जिस तरह की परिपक्वता उन्होंने दिखाई है, मुझे उन्हें वनडे टीम में देखकर खुशी होगी. खबर है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अभी तैयार नहीं हैं. ऐसे में तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी को क्यों नहीं शामिल किया जाए? उन्होंने बहुत परिपक्वता दिखाई है और वह टीम को बाएं हाथ का विकल्प देते हैं.”

ये भी पढ़ें: Lok Sabha में मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- ‘आपने मेरी मां का मर्डर किया है’

आईपीएल में किया है जबरदस्त प्रदर्शन

साल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले तिलक एक बेहतरीन खोज के रूप में नजर आ रहे हैं। अपने पहले सीज़न में उन्होंने 14 मैचों में 36.09 की औसत और 131.02 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। वहीं अपने दूसरे सीजन में भी उन्होंने 343 रन बनाए हैं. वहीं मौजूदा वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने तीन मैचों में 69.50 की औसत से 139 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर Smriti Irani का बड़ा आरोप, महिला सांसदों को देखकर किया गलत इशारा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.