SCO सम्मेलन में पीएम मोदी ने पाक पीएम शहबाज शरीफ आतंकवाद के मुद्दे पर लिया आड़े हाथ
पीएम मोदी ने आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की डिजीटल रूप में मेजबानी की। मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर बिना नाम लिए पाकिस्तान को आडे हाथ लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि आतंकवाद से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई आवश्यक है। आतंकियों को पनाह देने वाले देशों की आलोचना होनी चाहिए। इस दौरान पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ भी सम्मेलन के सदस्य के रूप में मौजूद थे। उन्होंने ये भी कहा, कि भारत ने SCO में सहयोग के लिए पांच नए स्तंभ बनाए हैं। आपको बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 जुलाई को वर्चुअल तरीके से एससीओ शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
पीएम के संबोधन की कुछ अहम बातें
मोदी ने कहा, कि पिछले दो दशकों में शंघाई सहयोग संगठन एक महत्वपूर्ण मंच बनकर दुनिया के सामने आया है। हमें एशिया महाद्वीप की शांति और समृध्दि के लिए मिलकर काम करना है। भारत इस दिशा में सराहनीय कदम उठा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी का नाम लिए आतंकवाद को सभी के लिए बड़ी चुनौती बताया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पाक पीएम शहबाज शरीफ की मौजूदगी में खरी खोटी भी सुनाई।
अफगानिस्तान के साथ हमारे अच्छे संबंध: मोदी
पीएम मोदी ने कहा, कि पिछले दिनों अफगानिस्तान में तालिबनी संघर्ष एक बड़ी चुनौती रहा। पीएम ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच सदियों पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। पिछले दो दशकों में हमने अफगानिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास के महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 2021 के घटनाक्रम के बाद भी हम मानवीय सहायता के लिए हर संभव मदद अफगानिस्तान के लिए भेजते रहे हैं। हम सबके लिए महत्वपूर्ण है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को पनाह देने के लिए ना किया जाये।