Lok Sabha में मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- ‘आपने मेरी मां का मर्डर किया है’

0

Rahul Gandhi in Lok Sabha:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार (9 अगस्त) को लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने विपक्ष की तरफ से बहस की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने मणिपुर में हुई जबरदस्त हिंसा का मुद्दा उठाया.

सदन में कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार पर हिन्दुस्तान की हत्या, भारत माता की हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार पूरे देश में मिट्टी का तेल छिड़क रही है और फिर चिंगारी से आग लगा रही है. राहुल ने कहा, पहले उन्होंने ये काम मणिपुर में किया, अब हरियाणा में भी वही कर रहे हैं.

राहुल ने दो पीड़ित महिलाओं की आपबीती सुनाई

वायनाड से सांसद राहुल ने मणिपुर का जिक्र करते हुए वहां (मणिपुर) की दो पीड़ित महिलाओं की आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा, ”कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था जहां मैंने एक महिला से पूछा कि आपको क्या हुआ है? तब महिला ने बताया कि उसकी आंखों के सामने उसके बेटे को गोली मार दी गई. जिसके शव के साथ वह रात भर लेटी रही.” उन्होंने आगे कहा कि  महिला इतनी डर गई थी कि उसने अपना घर भी छोड़ दिया.

उन्होंने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने दूसरी महिला से पूछा कि तुम्हें क्या हुआ? जैसे ही मैंने उससे पूछा- वह कांपने लगी और बेहोश हो गई, राहुल ने आगे कहा, “केंद्र सरकार ने मणिपुर में भारत को मार डाला है.

ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra का दूसरा चरण, गुजरात से मेघालय तक करेंगे पदयात्रा

‘मणिपुर में मेरी मां हत्या की हत्या हुई है’- राहुल

बीजेपी शासित राज्य पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत एक आवाज है जिसकी मणिपुर में हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा, ”केंद्र सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है. आप देशद्रोही हैं, आप देशभक्त नहीं हैं. इस दौरान मोदी कैबिनेट के मंत्री ने सदन में जमकर हंगामा किया. जिस पर राहुल भड़क गए और कहा कि आपने मेरी दूसरी मां मणिपुर को मार डाला है. उन्होंने आगे कहा, भारतीय सेना एक दिन में राज्य में शांति बहाल कर सकती है लेकिन पीएम मोदी ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि पीएम सिर्फ दो लोगों की आवाज सुनते हैं.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi को वापस मिला 12 तुगलक लेन Bungalow, सांसद ने बताया पूरा INDIA मेरा घर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.