सुपर-4 के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने भारत को दिया 266 रनों का लक्ष्य, Shakib-Hridoy के शानदार अर्धशतक

0

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 का आखिरी मैच आज भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। Asia Cup के सुपर-4 में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रनों का कुल स्कोर बनाया. बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही, लेकिन कप्तान शाकिब-अल-हसन ने 85 गेंदों पर 80 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। शाकिब ने अपनी 80 रनों की पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि तौहीद हृदय ने 81 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. भारतीय टीम ने इस मैच में 5 बड़े बदलाव किये हैं, जहां टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला है. वह आज भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में आज बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसलिए टीम इस मैच को प्रैक्टिस के नजरिए से देख रही है.

फाइनल में क्वालिफॉई कर चुकी है टीम इंडिया

टीम इंडिया अपने पिछले मैच में श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। वहीं, बांग्लादेश के लिए भी यह मैच मात्र औपचारिकता भर है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम ने 59 रनों पर शुरूआती विकेट गवां दिए थे। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का उदाहरण पेश किया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 8 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। अन्य गेंदबाजों में प्रसिध्द कृष्णा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।

ये भी पढ़ें-Google ला रहा है ChatGPT का बाप, Gemini AI के नाम से लॉन्च करेगा नया सिस्टम, जानिए कैसे होगा अलग

जडेजा ने की कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा ने एशिया कप टूर्नामेंट में चार पारियों में छह विकेट लेकर गेंद से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 174 वनडे पारियों में 36.83 की औसत और 4.89 की इकॉनमी रेट से 200 विकेट लिए हैं। बल्ले से भी एकदिवसीय क्रिकेट में वह प्रभावशाली है, उन्होंने अब तक 123 पारियों में 32.22 की औसत और 13 अर्द्धशतक के साथ 2578 रन बनाए हैं। वहीं, 2000 से अधिक रन व 200 विकेट लेने वाले जडेजा कपिल देव के बाद दूसरे क्रिकेटर बन गए है।

ये भी पढ़ें-NavIC: खत्म हो जाएगा अमेरिका का जीपीएस सिस्टम, इसरो लॉन्च करने जा रहा है भारत का स्वदेशी GPS

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.