पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को दी पटखनी, चार बल्लेबाजों ने जमाए अर्धशतक, शमी ने झटके 5 विकेट

0

IND V AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की द्विपक्षीय घरेलू सीरीज का पहला मैच आज मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. जिसके चलते केएल राहुल भारत की अगुवाई कर रहे थे. केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को मोहम्मद शमी ने मिचेल मार्श के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। लेकिन इसके बाद छोटी-छोटी साझेदारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया अपने निर्धारित 50 ओवर में 276 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई।

भारतीय गेंदबाजों का कहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा नजर आया। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श के रूप में पहला झटका दिया. लेकिन इसके बाद अनुभवी डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ ने 94 रनों की साझेदारी बनाकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति को डामाडोल होने से बचाया। इस जोड़ी के पवेलियन लौटते ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकटों की झड़ी लग गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

ये भी पढ़ें-दिल्ली NCR में बढ़ता जा रहा है Dengue का कहर, सावधानी नहीं बरती तो आप भी हो सकते हैं शिकार

बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया ने दिखाया दम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की, दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतकीय खेल कर 48.4 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करके टीम इंडिया को जीत दिलाई। पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला।

ये भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका को World Cup से पहले बड़ा झटका, 2 बड़े खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.