सर्वाधिक सालाना औसत सैलरी के मामले में देश के इस शहर ने टॉप शहरों को छोड़ा पीछे

0

Highest Annual Salary In India: देश में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले शहरों की बात करें तो सबसे पहले हमारे जहन में मुंबई, हैदराबाद या फिर बैंगलोर का नाम सुनने को मिलता हैं। माना जाता कि देश के इन प्रमुख शहरों में रहने वाले लोगों के पास सबसे ज्यादा पैसा होता हैं। क्योंकि इसका कारण हैं, कि इन शहरों में रहने वाले लोगों औसतन सैलरी सबसे ज्यादा होती हैं। लेकिन अब हम एक ऐसे शहर की बात करने वाले हैं। जहां पर रहने वाले लोगों का सैलरी देशभर में सबसे ज्यादा हैं। और यह शहर हैं महाराष्ट्र का सोलापुर। अनेक शोध करने के बाद पता चला हैं कि इस वक्त महाराष्ट्र का सोलापुर औसतन प्रतिव्यक्ति आय में सबसे उपर हैं।

भारत में सर्वाधिक सैलरी वाले 8 प्रमुख शहर

सोलापुर (महाराष्ट्र) – 2,810,092 रुपये

मुंबई (महाराष्ट्र) – 2,117,870 रुपये

बेंगलोर (कर्नाटक) – 2,101,388 रुपये

नई दिल्ली- 2,043,703 रुपये

भुवनेश्वर (ओडिशा) – 1,994,259 रुपये

जोधपुर (राजस्थान) – 1,944,814 रुपये

पुणे (महाराष्ट्र) – 1,895,370 रुपये

हैदराबाद- (तेलंगाना) -1,862,407 रुपये

इन प्रोफेशनल्स को मिलती हैं सबसे ज्यादा सैलरी

औसत सालाना व्यक्तिगत सैलरी सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक,  भारत औसत व्यक्तिगत सालाना कमाई 1,891,085 रुपये है। जबकि सबसे कम कमाई 5,76,851 रुपये है। आय में असमानता का कारण लैंगिक असमानता है। क्योंकि पुरुष औसतन सालाना 1,953,055 रुपये सैलरी कमा पाते हैं। जबकि महिलाओं को 1,516,296 रुपये मिलते हैं। वहीं सबसे अधिक भुगतान वाले कैरियर अवसरों में देखा जाए तो मैनेजमैंट और बिजनेस हैं। जिनकी औसतन सालाना व्यक्तिगत औसत आय 29,50,185 रुपये हैं। इसके बाद सबसे अधिक सालाना कमाई वाले प्रोफेशनल कैरियर की बात करें, तो लॉ प्रोफेशनल्स की औसत कमाई 2,70,29,62 रूपये हैं। वहीं डॉक्टरेट की डिग्री वाले लोगों की तो उनकी एवरेज सालाना इनकम 27,52,407 मिलती हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.