Manipur में 37 साल की महिला से हैवानियत, उपद्रवियों ने फूंका पीड़िता का घर, फिर किया रेप

0

Manipur Violence:  हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक बार फिर महिला के साथ हैवानियत हुई है. दावा किया जा रहा है कि चुराचांदपुर जिले में कुछ लोगों ने 37 साल की एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है.

यह महिला मैतेई समुदाय की बताई जा रही है. घटना के विरोध में शुक्रवार को घाटी के पांच जिलों में हजारों महिलाएं सड़कों पर उतरीं और प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन थौबल, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, इंफाल पूर्व और काकचिंग जिलों में आयोजित किए गए.

पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित महिला ने थाने में अपने साथ हुए रेप की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने यह शिकायत 9 अगस्त को पुलिस से की, बताया जा रहा है कि घटना एक हफ्ते पुरानी है. कुछ लोगों ने अचानक उसके घर पर हमला कर दिया और आग लगा दी, जिसके बाद वह वहां से भाग गई. तभी कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि अपने परिवार की इज्जत बचाने के लिए उसने यह बात पहले नहीं बताई.

ये भी पढ़ें- Actress Jaya Prada खायेंगी जेल की हवा, चेन्नई कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला!

कुकी-मैतेई समुदायों के बीच हिंसा जारी है

बता दें कि मणिपुर में जातीय हिंसा का यह दौर 3 मई 2023 को शुरू हुआ था, जो अब भी जारी है. तीन महीने बाद भी यहां शांति बहाल नहीं हो पाई है. केंद्र सरकार की कोशिशें भी यहां फेल होती नजर आ रही हैं. फिलहाल मणिपुर में सेना से लेकर अर्धसैनिक बल की एक टुकड़ी तैनात की गई है. बता दें कि मणिपुर में हिंसा और आगजनी की घटनाओं में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजार लोग घायल भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें- COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.