मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?

0

MP Election: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर निवार्चन आयोग के घोषणा के साथ राज्य में चुनावी शंखनाद हो चुका है. प्रदेश के मंडला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला. कांग्रेस महासचिव ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश की जनता मजबूत बनें. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, लूट और भ्रष्टाचार से अब मुक्ति पाना चाहती है.

शिवराज सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव ने प्रियंका ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 18 वर्षों से भाजपा सरकार है, इसके बाद भी मंडला में एक अस्पताल नहीं है. इनसे 18 साल में सड़क तक नहीं बन पा रही है. इस दौरान प्रियंका ने सरकारी नौकरी में हो रही धांधलेबाजी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई विभागों में कई सारे पद खाली पड़े हुए है, परंतु शिवराज सरकार ऐसा नहीं करती क्योंकि इन्हें नौकरी के नाम पर घोटालेबाजी करनी है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Ananya के बचपन का वीडियो, ट्रोलर्स बोले- एक्टर के रूप में जीरो ग्रोथ

कांग्रेस पूरा करेगी अपने चुनावी मुद्दे- प्रियंका

मंडला में जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रियंका ने कांग्रेस के चुनावी मुद्दों के बारे में भी बात की. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश में जाति जनगणना होना बहुत जरूरी है. भाजपा इस बारे में बात भी नहीं करना चाहती है, परंतु हम जातिगत जनगणना करना चाहते है. प्रियंका ने आगे कहा कि अगर प्रदेश में  कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों की कर्ज माफी का काम फिर से शुरू किया जाएगा. 100 यूनिट होने पर बिजली माफ और 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया जाएगा. पुरानी पेंशन लागू की जाएगी और LPG सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा. अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पार्टी जनता से किए सभी वादे पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal का फिल्म Sam Bahadur से सामने आया फर्स्ट लुक, 1971 के जंग पर आधारित है फिल्म

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.