Hyderabad Incident: देश में रोज अजीबोगरीब घटनाए देखने को मिलती है, कभी चाय के लिए तो कभी सिगरेट तो कभी किसी और चीज़ के लिए. वैसे ही हैदराबाद से एक चौंकाने वाला खबर सामने आ रहा है. हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने गए शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि मेरिडियन रेस्टोरेंट में मृत व्यक्ति बिरयानी खाने के लिए आया था, जहां उसने बिरयानी के साथ दही भी ऑर्डर किया था. मृत व्यक्ति को दही की मात्रा कम लगी जिसके बाद उसने और दही की डिमांड रेस्टोरेंट से की. इसके बाद विवाद बढ़ा और खुनी रूप ले लिया.
दरअसल जब मृत शख्स ने रेस्टोरेंट से और दही देने को कहा उसके बाद स्टाफ और मालिक आगबबूला हो गए. स्टाफ ने शख्स को एक्स्ट्रा दही देने से इनकार कर दिया और फिर दोनों तरफ से कहा सुनी शुरू हो गई. परंतु जुबानी जंग इतना आगे पहुंच जाएगी इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था.
#Hyderabad: A customer was allegedly beaten to death by the staff and owner of Meridian restaurant, Punjagutta after he demanded extra curd for biryani.
On Sunday, Liyaqat visited the restaurant for dinner.There was a quarrel between the staff and the customer when he asked to… pic.twitter.com/ibiFkgUl1r
— @Coreena Enet Suares (@CoreenaSuares2) September 11, 2023
घटना का वीडियो वायरल हुआ
बता दें कि शख्स को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार विवाद में मारपीट होने के बाद जब मौके पर पुलिसबल पहुंची तब शख्स पुलिस को पूरी घटना विस्तार से बताने लगा. जानकारी साझा करने के दौरान शख्श अचानक जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ देर उपचार चलने के बाद शख्श ने दम तोड़ दिया. वहीं पीड़ित व्यक्ति का नाम लियाकत बताया जा रहा है, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- फिल्म प्रमोशन के दौरान Kareena Kapoor की शर्मनाक हरकत, देश के राष्ट्रगान का ऐसे किया अपमान!
घटना के समय मौजूद थे सैकड़ों लोग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच पहले बहस होती है, फिर बात हाथापाई तक आ जाती है. वहीं जब व्यक्ति के साथ हाथापाई हो रहा था उस समय मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. परंतु मौजूद लोगों में से किसी ने शख्श को बचाने या फिर लड़ाई के नादेर बीच बचाव करने की कोशिश नहीं किया.
ये भी पढ़ें- Jailor के बाद RajiniKanth की एक और फिल्म की घोषणा, सिनेमाघरों में जल्द दिखेगी Thalaivar 171
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.