AMU में 10वीं के छात्र को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पीड़ित छात्र की हालत नाजुक

0

Aligarh AMU News: यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के राजा महेंद्र प्रताप सिटी हाई स्कूल में 10वीं क्लास के एक छात्र को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. जिसके बाद पीड़ित छात्र की स्थिति हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ित इस वक्त जिंदगी और मौत के बीच जंग लड रहा है. वहीं इसी बीच स्कूल प्रशासन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है. इस तरह कि घटना सामने आने से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है.

बैग फाड़ने को लेकर शुरु हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक एक ही क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच बैग फाड़ने को लेकर कहासुनी हुई. वही एक छात्र ने दूसरे का बैग फाड़ दिया जिससे दूसरा छात्र गुस्से में था. घटना वाले दिन एकबार फिर दोनों के बीच स्कूल में कहासुनी होने लगी. जिसे मौके पर मौजूद शिक्षकों ने शांत करा दिया. परंतु स्कूल की छुट्टी होने पर दूसरा छात्र अचानक हाथ में पेट्रोल लेकर वहां पहुंच गया. बता दें कि आरोपी नें पेट्रोल को दूसरे छात्र के कंधे पर टंगे बैग में डालकर उसमें आग लगा दी. वहीं बैग में आग लगते ही पीड़ित छात्र चिल्लाने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद शिक्षको ने किसी तरह आग पर काबू पाया और झुलसे छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें-KL Rahul की इस ट्रिक से Kuldeep Yadav ने किया लंका दहन, मैच के बाद Rohit ने भी जमकर तारीफ

मामले को लेकर जांच कमेटी गठित

घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. वहीं स्कूल प्रशासन ने आरोपी छात्र को तुरंत ही निलंबित कर दिया है और इस मामले को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी है. बता दें कि पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी छात्र के खिलाफ थाना बन्नादेवी में मामला दर्ज कराया है.इस घटना के बाद से स्कूल के साथ-साथ आस-पास वाले इलाके में भी सनसनी फैल गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-3 साल में बदले 17 डॉक्टर लेकिन नहीं मिला आराम, फिर ChatGPT की मदद से बची मासूम की जान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.