कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए Imran Masood, इस सीट से चुनाव लड़ने का ठोंका दावा

0

Imran Masood: बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए उत्तरप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य इमरान मसूद आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद इमरान मसूद ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्वयं के प्रत्याशी होने के सवालों पर भी जवाब दिया है. इसके अलावा इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी और बहुजन समाज पार्टी सांसद दानिश अली के बीच बीते दिनों संसद भवन में हुए विवाद पर पर भी टिप्पणी की. इसके साथ ही इमरान ने बिहार में हुई जातिगत जनगणना पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

लोकसभा चुनाव लड़ने पर बोले मसूद

2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में इमरान मसूद ने कहा, कि पार्टी मुझे जिस सीट से चुनाव लड़ाएगी, मैं वहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. इसी के साथ बिहार में हुई जातिगत जनगणना के मुद्दे पर इमरान मसूद ने कहा, कि यह पूरे देश में होनी चाहिए. हम देशभर में जातिगत गणना का समर्थन करते है.

ये भी पढ़ें- Shaktikanta Das का महंगाई दर को लेकर प्रेस वार्ता, कहा- वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान

रमेश बिधूड़ी, दानिश अली पर बोले इमरान

हाल ही में संपन्न हुए संसद के विशेष सत्र में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और बसपा सांसद दानिश अली के बीच में जबरदस्त विवाद हुआ. इस विवाद पर इमरान मसूद ने कहा, कि संसद में जो भाषा दानिश अली के लिए बोली गई है वो देश के लोकतांत्रिक मंदिर संसद का अपमान है, संसद में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इससे पहले कांग्रेस पार्टी में दौबारा शामिल होने के ऐलान पर इमरान मसूद ने घर वापसी बताया.

ये भी पढ़ें- NCP का असली बॉस कौन? चाचा-भतीजा या फिर कोई और, चुनाव आयोग आज लेगा बड़ा फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.