BSP से निष्कासित नेता Imran Masood कल फिर होंगे कांग्रेस में शामिल, फैसले को बताया ‘घर वापसी’
Imran Masood: बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए इमरान मसूद (Imran Masood) शनिवार को कांग्रेस पार्टी में फिर से शामिल होंगे. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. मसूद को इस साल अगस्त में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बसपा से निष्कासित कर दिया गया था. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर वह पार्टी में शामिल होंगे. उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के एक प्रभावशाली मुस्लिम नेता इमरान मसूद 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद बसपा में शामिल हो गए थे. हालांकि, उन्हें इस साल पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मसूद कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.
राहुल गांधी बने प्रेरणास्त्रोत
इमरान मसूद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सराहना की, और कहा कि जब वह पहले कांग्रेस का हिस्सा थे तो उनके पास “शानदार कार्य अनुभव” था और उन्होंने पार्टी में उनके दोबारा शामिल होने को “घर वापसी” कहा है.
#WATCH | Saharanpur, UP: On returning to Congress, Imran Masood says, "In the current situation, Congress leader Rahul Gandhi did Bharat Jodo Yatra. An era of transformation started after that…Earlier too, when I was in the party, I had a great working experience.… pic.twitter.com/aTF2xGALVk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 6, 2023
ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!
भारत जोड़ो यात्रा ने किया प्रभावित
“राहुल गांधी ने इस साल की शुरूआत में देशव्यापी भारत जोडो यात्रा की. जिसका ईनाम पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत के रूप में मिला. मसूद ने कहा, उसके बाद परिवर्तन का युग शुरू हुआ. पहले भी जब मैं पार्टी में था. मेरे पास काम करने का बहुत अच्छा अनुभव था. दुर्भाग्यपूर्ण 1-1.5 साल तक मैं पार्टी का हिस्सा नहीं था. लेकिन अब मैं ‘घर वापसी’ कर रहा हूं…”
ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.