IMD Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार 7 जुलाई को अपने पूर्वानुमान में बताया कि देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी तट प्राइवेट तट और पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में अगले 5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होने की संभावना है वही दिल्ली में रविवार को एक्यूआई 56 दर्ज किया था जो साल का सबसे कम एक्यूआई है ।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के साथ दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार 13 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे और कल की बारिश होने की संभावना है इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्य असम अरुणाचल प्रदेश मणिपुर मेघालय मिजोरम नगालैंड त्रिपुरा और सिक्किम में भी भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी बिहार में 9 से 13 जुलाई 2024 के दौरान अलग-अलग स्थान पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है साथी मध्य महाराष्ट्र तटीय कर्नाटक केरल आंध्र प्रदेश और गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (07.07.2024)
YouTube : https://t.co/hhibcQXFAl
Facebook : https://t.co/MthDKPy63r#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/D4IkFwaDjS— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 7, 2024
इन राज्यों में आ सकती है बाढ़
मौसम विभाग ने और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान रविवार को व्यक्त किया पश्चिम बंगाल के उप हिमालय जिलों के कई स्थानों पर लगातार बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और सड़क का यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश दर्ज की जाएगी तथा क्षेत्रीय मौसम कार्यकाल में अगले 24 घंटे में शिमला कांगड़ा और चंबा जिलों के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जताई जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।