नूंह हिंसा के बाद गुरूग्राम में मस्जिद के इमाम की हत्या, हरियाणा के कई जिलों में लगी धारा 144

0

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा की आग भड़की। नूंह से फैली आग की लपटों ने गुरुग्राम को भी झुलसाया. गुरुग्राम के सेक्टर-57 में एक निर्माणाधीन मस्जिद पर सोमवार-मंगलवार की रात लगभग 100 से ज्यादा लोगों की बेकाबू भीड़ ने हमला बोल दिया. मस्जिद में आग लगा दी गई. गुरूग्राम में उपद्रवियों के हमले के दौरान मस्जिद में मौजूद हाफिज साद नामक 26 वर्षीय शख्स की मौत हो गई।

हाफिज साद मस्जिद में नायब इमाम थे. वे मस्जिद में अजान दिया करते थे और इमाम की गैर-मौजूदगी में नमाज भी करा दिया करते थे. हंगामे की रात हाफिज साद उपद्रवियों की भीड़ के हमले का  शिकार बने, उसके अगले ही दिन उनका ट्रेन का टिकट था. साद को गुरूग्राम से बिहार जाना था लेकिन वक्त को शायद कुछ और ही मंजूर था। और उन्हें ऐसी जगह पहुंचा दिया जहां वह कभी वापिस लौटकर नहीं आएंगे. हाफिज साद के बड़े भाई शादाब अनवर अपने भाई को याद करके रो पड़े।

मंगलवार को जाना था बिहार

हिंसा में जान गंवाने वाले हाफिज साद बिहार का रहने वाला था। जिसको मगंलवार को गुरूग्राम से बिहार जाना था। क्योंकि उसका ट्रेन का टिकट बुक था। हाफिज के भाई शादाब ने कहा, कि वह आखिरी बार पता नहीं कब मिल पाया था। वह लंबे समय से अपने भाई से मिलने का इंतजार कर रहा था। लेकिन अब उसे अपने भाई के शव का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: “अब मैसेज भेजा तो डिलीट कर दूंगा…”: Moeen Ali ने 5वें एशेज टेस्ट के बाद फिर से लिया संन्यास

मुख्यमंत्री ने की घटना की कड़ी निंदा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस हिंसा की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि इलाके में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है। हम पुलिस प्रशासन से आग्रह करते है, कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी करके जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.