IIT Bombay में नही मिल रही प्लेसमेंट? जानिए क्या है पूरा मामला

0

IIT Bombay: क्या आईआईटी ही सफलता की एकमात्र सीढ़ी है, आपके मोहल्ले के चाचा हो या कोई ताऊ सबने अपने एक बार जरूर बोला होगा बेटा आईआईटी की तैयारी करो, वहीं अगर आपके पास कोई आईआईटी की तैयारी करने वाला जानकर रहता होगा तो उसकी मेहनत देख अपको भी लगता होगा आईआईटी कर लो और जिंदगी सफल हो जायेगी. इसके लिए कई बच्चे अपने घरों से दूर रहते हैं, कई बार कुछ बच्चे इसकी तैयारी के बीच में ही अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. ये हम आपको ये इस लिए बता रहें हैं की आप इससे समझे की आखिर आईआईटी जैसी बड़ी संस्थानों का आम भारतीयों ने नज़र में क्या महत्व हैं.

सामने आई रिपोर्ट

बीते दिनों ही एक रिपोर्ट आई थी, इंडियन एंप्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024 ये रिर्पोट इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन ने निकाला. इसमें बेरोजगारी के जो आंकड़े दिखाए गए हैं उसे देख आप भी सोच के पद जायेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्था आईआईटी बॉम्बे में 36 प्रतिशत स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट नही मिला. आईआईटी बॉम्बे अपने भारी भरकम प्लेसमेंट्स के लिए जाना जाता है. ऐसे में अगर आईआईटी जैसी संस्थानों का ये हाल है तो देश में किसी आम कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के साथ क्या हो रहा होगा इसका अंदाजा आप अलग सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Kangana Ranaut ने दिया हेमा मालिनी के बचाव में करारा जवाब, राजनीति आसन है या एक्टिंग?

नही मिला प्लेसमेंट

अंग्रेजी अखIबार हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी बॉम्बे के 2000 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए नाम दिया था जिसमे से लगभग 712 छात्र को इस सत्र में अभी तक कोई प्लेसमेंट नहीं मिला पाती है. ग्लोबल आईआईटी एलुमनी सपोर्ट ग्रुप (Global IIT Alumni Support Group) धीरज सिंह ने यह डेटा शेयर किया है.

ये भी पढ़ें:- PM Modi ने Chirag Paswan को बोला छोटा भाई, जमुई में गरजे पीएम मोदी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.