चेहरे का मेकअप उतारने में इस एक चीज़ को करेंगे इस्तेमाल तो फिर होगा कमाल
मेकअप करना अधिकतर लड़कियों की पसंद में शुमार होता है लेकिन मेकअप करने के बाद उसको उतारना सबसे बड़ा टास्क होता है। कुछ लोग बड़ी बेदर्दी से चेहरे का मेकअप उतारते हैं। कुछ लोग चेहरे को कॉटन, कपड़े और टिश्यू पेपर से रगड़ रगड़कर लाल कर लेते हैं। जिससे कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। इसलिए यहां हम आपको बताएंगे कि मेकअप उतारने का सही तरीका क्या है और इसे किस चीज़ से उतारना चाहिए। तो चलिए बताते हैं…
- एक बात ध्यान रखें कि कभी भी आप मेकअप उतारते हैं तो हमेशा किसी अच्छे मॉस्चुराइज़र का इस्तेमाल करें। हथेली पर मॉस्चुराइज़र रखें और इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोड में लगाएं। फिर फेसवॉश से चेहरा धो लें।
- मेकअप उतारने के लिए नारियल का तेल भी अच्छा स्त्रोत है। नारियल का तेल भी अच्छे से चेहरे पर अप्लाई करें, सर्कुलर मोशन में चेहरे पर अप्लाई करें और पांच मिनट तक ऐसा ही करें फिर कॉटन से साफ करें और फिर फेसवॉश से चेहरा धो लें।
- मेकअप हटाने के लिए जो सबसे अच्छा साधन है वो है बर्फ, बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़ों को एक कटोरे में रखें और उसमें पानी डालें। उस कटोरे के पानी को धीरे-धीरे कर अपने चेहरे पर छपक्के मारें। जितना आप बर्फ को मेकअप हटाने के लिए इस्तेमाल करेंगे उतना ही आपके चेहरे पर निखार आएगा।
- अगर ऐसे आप अपने मेकअप को हटाते हैं तो आपके चेहरे की खूबसूरती और बढ़ेगी आप खुद इसका रिज़ल्ट देखेंगे।