अगर आप भी हैं Paytm FASTag यूजर तो हो जाये सावधान, NHAI ने बता दी आखिरी तारीख

0

Paytm FASTag: पेटीएम का फास्टटैग इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सलाह दी है कि वो किसी अन्य बैंक द्वारा जारी नया फास्टटैग ले लें. एनएचएआई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वो 13 मार्च तक नया फास्टटैग ले लें. सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय के मुताबिक, नया फास्टटैग लेकर एक्टिवेट करवाकर वाहन मालिक 15 मार्च के बाद हाईवे पर दोगुना टोल देने से बच सकेंगे. दरअसल, यह फैसला आरबीआई के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे प्रतिबंध के चलते ली गई है.

पेटीएम फास्टटैग में नहीं होंगे पैसे डिपॉजिट

बता दें कि सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि आरबीआई के दिशानिर्देश के मुताबिक पेटीएम फास्टटैग में 15 मार्च के बाद पैसे नहीं डाले जा सकेंगे. हालांकि, लोग अपने बचे हुए पैसे का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि वो नया फास्टटैग ले लें. पेटीएम फास्टटैग से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए यूजर्स अपने बैंक या इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद एफएक्यू की मदद भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh ने किया बड़ा ऐलान, बोले- जरूर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव…

आरबीआई ने लगाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक

बता दें कि रिजर्व पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर डिपॉजिट लेने की बैंक ऑफ इंडिया ने रोक लगा दी थी. जिसकी आखिरी तारीख 15 मार्च है. इस प्रतिबंध के चलते अब पेमेंट्स बैंक किसी भी तरह के डिपॉजिट या टॉप अप नहीं ले सकता है. इसके चलते 15 मार्च एक बाद पेटीएम फास्टटैग को भी रिचार्ज नहीं कराया जा सकेगा. आरबीआई की गाइडलाइन का पालन करते हुए एनएचएआई ने यह सलाह बुधवार को जारी की.

ये भी पढ़ें:- Mamata Banerjee ने तोड़े अपने सगे भाई से सारे रिश्ते, बोली- वह भूल गया कैसे हुई है उसकी परवरिश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.