Swamitva Yojana: जमीन से जुड़ा है विवाद तो न लें टेंशन, इस योजना में करें ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

0

PM Swamitva Yojana: विभिन्न वर्ग के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग योजनाएं चलाती हैं. ऐसे में आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसमें ग्रामीण इलाकों के लोगों को शहरी इलाकों जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाने का सरकार का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना से ग्रामीणों को शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

गरीब के मदद के लिए हुई योजना की शुरुआत

गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को की थी. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के माध्यम से गांव में रहने वाले उन लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है, जिनकी जमीन का जिक्र किसी भी सरकारी आंकड़े में नहीं है. दरअसल, गांव में कई ऐसे लोग हैं जिनकी जमीन किसी भी सरकारी आंकड़ों में दर्ज नहीं है, ऐसे में इन लोगों की जमीन के मालिकाना हक का भी हिसाब-किताब है. इन लोगों की मदद के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी.

2025 तक इतने लाख लोगों को मिलेगा फायदा

इस योजना के तहत 2021 से 2025 तक 6.62 लाख गांवों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के उद्देश्यों की बात करें तो इस योजना के जरिए सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शहर जैसी सुविधाएं प्रदान करना है. साथ ही जिन ग्रामीण परिवारों की भूमि का रिकार्ड सरकारी आंकड़ों में दर्ज नहीं है, उन्हें उनका मालिकाना हक दिया जाए. योजना के माध्यम से डिजिटल इंडिया को भी काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ये भी पढ़ें- Nehru Memorial का नाम बदलने पर भड़के Rahul Gandhi, बोले- परदादा नाम से नहीं काम से जाने जाते थे

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.egramswaraj.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद आप होम पेज पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी साड़ी डिटेल्स को भरें.
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें.
  • ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जमा करने के बाद आपको आवेदन संख्या के साथ एक पावती मिलेगी. रसीद सुरक्षित रखें, यह भविष्य में आपके काम आएगी.

ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझावबोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझेंइस नंबर पर खेलें’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.