‘अगर परिवार को बचाना है तो भारत के सभी मुस्लिम बन जाएं हिंदू’, हिंसा के बीच एक्टर का बयान
KRK On Muslims: बॉलीवुड में अपनी फिल्म रिव्यू और बेबाक बोल के चलते खुद को इंडस्ट्री में नई पहचान दिलाने वाले कमाल राशिद खान हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। कमाल राशिद खान समय-समय पर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपने बयानों को लेकर अक्सर ट्रोल भी होते रहते है। लेकिन फिर भी वे विवादित बयान देते रहते हैं। हाल ही में हरियाणा में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के दंगों में केआरके ने मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि सभी मुस्लिम खुद को सुरक्षित करने के लिए हिंदू बन जाएं।
केआरके ने ट्वीट कर की अपील
KRK ने ट्वीट में लिखा कि, “मैं भारत के सभी मुसलमानों को सलाह देता हूं, कि वो अपना धर्म परिवर्तन करके हिंदू बन जाएं, क्योंकि हम सबके लिए परिवार और बच्चों की जिंदगी किसी भी धर्म संप्रदाय की मान्यता से ज्यादा जरूरी है। अरब देशों के लिए हम भारतीय मुसलमानों ने धर्मांतरण किया और अब अरब देश इस्लाम को दुनिया के अन्य देशों में सुरक्षित कर पाने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए स्वयं या अपने बच्चों की जिंदगी के लिए दोबारा से धर्मांतरण का विकल्प सही साबित हो सकता है”
I would like to suggest to all the Muslims in India that better to convert n become Hindu coz life of ur family n children are more important than religion. We Indian Muslims converted for Arabs n Arab countries are not ready to protect Islam. So there is nothing wrong to convert…
— KRK (@kamaalrkhan) August 3, 2023
ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif ने Bumrah की फिटनेस को माना अहम, Rohit-Virat को कहा- आराम चाहिए तो घर पर रहें
उमर संधू ने कहा, मुसलमान चले जाएं दूसरे देश
दूसरी तरफ स्वयं को फिल्म क्रिटिक्स घोषित करने वाले उमर संधू ने भी भारत को मुसलमानों के लिए सुरक्षित देश नहीं बताया है। उन्होनें अपने ट्वीट में लिखा, कि भारत के मुस्लमान नेपाल, बांग्लादेश या पाकिस्तान चलें जाएं। क्योंकि अब भारत में मुसलमानों का रह पाना सुरक्षित नहीं हैं।
Indian Muslims should migrate to Bangladesh 🇧🇩, Nepal 🇳🇵 & Bhutan 🇧🇹. India is not safe for them anymore. It’s “ Hell ” for them. Hindus should learn Humanity.
— Umair Sandhu (@UmairSandu) August 3, 2023
ये भी पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.