“अब मैसेज भेजा तो डिलीट कर दूंगा…”: Moeen Ali ने 5वें एशेज टेस्ट के बाद फिर से लिया संन्यास
Moeen Ali Announces Retirement: एशेज 2023 (Ashes 2023) सीरीज से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले इंग्लिश स्पिनर मोईन अली (Moeen Ali) ने सोमवार (31 जुलाई) को संन्यास की घोषणा कर दी. स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अली ने इस खबर की पुष्टि की कि पांचवां एशेज टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच था. इसके साथ ही उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसके कारण वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर अब स्टोक्स ने मुझे मैसेज भेजा तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा.
मोईन अली ने लिया संन्यास
गौरतलब है कि इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण सीरीज से पहले ही बाहर हो गए थे. जिस पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मोईन को एसओएस संदेश भेजकर कहा, “एशेज?” इस पर अली ने दलील दी कि पहले तो उन्हें लगा कि यह मजाक है लेकिन बाद में उन्होंने सिर्फ एशेज सीरीज के लिए अपने टेस्ट संन्यास को पलट दिया. उन्होंने कहा, “अगर स्टॉक्सी ने मुझे दोबारा मैसेज किया तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा. मैंने अपने करियर का पूरा आनंद लिया और इसे खत्म करना बहुत अच्छा अनुभव है.”
Moeen Ali confirms his retirement from Test cricket
🗣️ "I know I'm done. If Stokesy messages me again, I am going to delete it!" 🤣 pic.twitter.com/4CBeOp97qT
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 31, 2023
ये भी पढ़ें: मास्टर ने की Stuart Board के “शानदार करियर” की प्रशंसा, कहा- क्रिकेट इतिहास में अंकित रहेगा आपका नाम
मोईन अली का टेस्ट करियर
बता दें कि सितंबर 2021 में मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास लिया था जिसके बाद उन्होंने एशेज के लिए वापसी का फैसला किया. मोईन अली के टेस्ट करियर की बात करें तो ऑलराउंडर ने 68 टेस्ट मैचों में 28.13 की औसत से 3094 रन बनाए हैं. जिनमें 5 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. वहीं स्टार प्लेयर के गेंदबाजी आकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने इतने ही मैचों में 204 विकेट लिए हैं जिसमें 6/53 उनका सर्वश्रेष्ठ है.
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.