“राष्ट्रपति बना तो इंडिया के लिए नहीं होगा अच्छा….”, Donald Trump ने भारत के लिए उगला जहर!

0

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (21 अगस्त) को भारत को लेकर बड़ा बयान दिया. जहां ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल जैसे विशिष्ट अमेरिकी सामानों पर भारी कर लगाने का जिक्र करते हुए सीधे तौर पर भारत पर निशाना साधा है. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अगर वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी होते हैं तो भारत की तरह अमेरिका भी देश में भारतीय उत्पादों पर ऊंचा टैरिफ लगाएगा. बता दें कि इससे पहले भी मई 2019 में ट्रंप ने ऊंचे टैक्स को लेकर भारत पर निशाना साधा था, तब उन्होंने भारत को ‘टैरिफ किंग’ बताया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में क्या कहा

डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस न्यूज को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी सामानों पर भारत की तरफ से लगाए जा रहे उच्च टैरिफ की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भारत हार्ले डेविडसन पर बहुत अधिक टैरिफ लगाने पर बात की. साथ ही ट्रंप ने कहा कि अगर भारत हमारी वस्तुओं पर पर 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत तक टैरिफ लगाते हैं तो इस परिस्थिति में हम भारत के साथ ऐसे कैसे व्यापार कर सकते हैं.

पूर्व राष्ट्रपति ने आगे कहा, “मैं कह रहा हूं कि वे अपनी मोटरसाइकिल बनाते हैं और वे इसे हमारे देश में बिना टैक्स, बिना टैरिफ के बेच सकते हैं लेकिन जब आप (अमेरिका) हार्ले डेविडसन बनाते हैं और इसे भारत भेजते हैं, तो भारी टैरिफ लगता है. भारत हमारे उत्पादों पर इतने ऊंचे टैरिफ लगाता है कि कोई उन्हें खरीदना नहीं चाहता.”

ये भी पढ़ें- Ladakh की सड़कों पर Rahul Gandhi ने दोड़ाई KTM Bike, जन्मदिन के मौके पर किया पिता Rajiv को याद

डोनाल्ड ट्रंप ने दी भारत को धमकी

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रहते हुए भी डोनाल्ड ट्रंप कई बार भारत को लेकर अपने तीखे तेवर दिखा चुके हैं. मई 2019 में उन्होंने ऊंचे टैक्स को लेकर भारत को ‘टैरिफ किंग’ कहा था. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका की जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंसेज (जीएसपी) तक भारत की पहुंच खत्म कर दी. ट्रंप ने यह आरोप लगाते हुए भारत को जीएसपी से हटा दिया कि भारत अमेरिका को अपने बाजारों तक निष्पक्ष और उचित पहुंच नहीं दे रहा है. बता दें कि जीएसपी के तहत अमेरिका 100 से अधिक देशों से आयातित हजारों वस्तुओं पर टैरिफ नहीं लगाता है, जिससे उन देशों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलता है. वहीं भारत पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा कि जिस तरह भारत अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचे टैरिफ लगाता है, अमेरिका को भी भारत के उत्पादों के साथ ऐसा ही करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Karan Sangwan के बाहर होने से बढ़ी सियासी हलचलबातचीत में टीचर ने जताया दुखबताई बड़ी वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.