एक घंटे में आए 1000 से ज्यादा भूकंप, धरती के इस हिस्से में फैली दहशत! जानें इस खूबसूरत जगह का नाम
Iceland Blue Lagoon: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों खूब भूकंप आ रहे हैं. जिसकी वजह से मानवता को काफी कुछ सहना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में भारतीय उपमहाद्वीप में भूकंप के काफी झटके महसूस हुए हैं. जिसकी वजह से खूब तबाही हुई है और लोगों को भारी नुकसान हुआ हैं. बता दें कि दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां 1000 से अधिक बार भूकंप के झटके आए हैं. इस जगह को जिसकी वजह से पूरी तरह से बंद करना पड़ा है.
भूकंप की वजह से पर्यटक स्थल बंद
बता दें कि यूरोपीय देश आइसलैंड में एक मशहूर पर्यटक स्थल है, जिसको ब्लू लगून के नाम से जाना जाता है. वहीं इस जगह को 16 नवंबर तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल आइसलैंड मौसम विभाग के अनुसार रेक्जनेस प्रायद्वीप क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 1400 के करीब भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए गए हैं. बता दें कि इन भूकंप के झटको में सात झटके ऐसे थे, जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता चार या उससे अधिक मापी गई है. खास बात ये है कि ब्लू लगून जिस जगह पर मौजूद है वहीं भूकंप आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- MP Elections में पेशाब कांड पीड़ित की एंट्री, आजाद पार्टी में शामिल होकर बोले- मर जाऊं तो भी मामा को नहीं फिक्र
क्यों मशहूर है ब्लू लगून?
बता दें कि रेक्जनेस प्रायद्वीप में ब्लू लगून मौजूद है. वहीं नेशनल जियोग्राफिक ने इसे दुनिया के 25 मॉडर्न वंडर्स में से एक घोषित किया हुआ है. मनुष्यों के जरिए बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा जियोथर्मल मिनरल बाथ है. जो पूरी दुनिया से आए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं. बता दें कि ब्लू लगून पूरी तरह से नीला रंग का है. गौरतलब है कि आइसलैंड में भीषण सर्दी पड़ती है. वहीं ब्लू लगून को कुछ खास तत्वों से भरे हुए स्पा के तौर पर जाना जाता है. माना जाता है कि ब्लू लगून पानी में त्वचा संबंधी बीमारियों को ठीक करने की काबिलियत है.
ये भी पढ़ें- North Korea में गंभीर आर्थिक संकट, Kim Jong Un ने दुनिया के कई देशों में बंद किए अपने दूतावास
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.