आइसक्रीम विक्रेता ने बिल्ली को बचाने के लिए कुआं में छलांग लगाई, मौके पर दो और लोग भी हुए प्रभावित

0

Man Jumped: ओडिशा के भुवनेश्वर में बुधवार को पाटिया रेलवे स्टेशन के पास एक खुले कुएं में बिल्ली गिर गई. बिल्ली की जान बचाने में व्यक्ति की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि शख्स की पहचान 50 वर्षीय आइसक्रीम विक्रेता सिबाराम साहू के रूप में की गई है. उसने बिल्ली को कुएं में गिरता देखा तो खुद भी कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन बिल्ली को बचा नहीं पाया और साथ वह भी कुएं में डूब गया. जानकारी के मुताबिक जब सिबाराम साहू बाहर नहीं आया, तो दो अन्य व्यक्ति भी उसे बचाने के लिए कुआ में उतरा. बताया गया है कि सिबाराम को बचाने के लिए कुएं में उतरे इन दोनों लोगों की भी तबीयत खराब है. उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी.

दोनों लोगों अस्पताल में भर्ती

दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत ठीक है. अधिकारी ने बताया कि सिबाराम साहू का शव कुएं से बाहर निकाल लिया गया है. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि साफ है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई, लेकिन सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- Bhupesh Baghel का BJP के तंज पर पलटवार, बोले- कैंडी क्रश खेलने में तकलीफ क्या है?

दमघुटने से हुई मौत

सिबाराम के भाई भजमन ने कहा कि मैं अपने भाई की हेल्प करने के लिए कुएं में उतरा था, लेकिन जल्द ही बाहर निकल गया, क्योंकि अंदर की गैस के कारण मैं सांस नहीं ले पा रहा था. उनके परिवार ने कहा कि सिबाराम साहू की दो बेटियां हैं वे और गंजम जिले के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें- Congress की श्राद्ध पोस्टर पर Scindia का पलटवार, कहा- अहंकारी राजनीति उनके अस्तित्व को खत्म करेगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.