वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, इस भारतीय का नाम चौंकाने वाला

0

ICC World Cup 2023: भारत में इस समय वनडे विश्वकप का 13वां संस्करण चल रहा है. हर बार की तरह इस विश्वकप में भी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा. और लगभग हर मैच के साथ शीर्ष विकेट लेने वालों की सूची बदल जाएगी. हम आपके लिए उन खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे है, जिन्होंने विश्वकप टूर्नामेंट के शीर्ष पांच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करवाया है.

विश्व के 5 बेहतरीन गेंदबाज

मिचेल स्टार्क: वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम हैं. वह इस मील के पत्थर तक पहुंचने में सबसे तेज हैं और उन्होंने केवल 19 पारियों में विकेटों का अर्धशतक पूरा किया है.

ट्रेंट बोल्ट:न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने वनडे विश्व कप कैरियर में अब तक 40 विकेट लेकर स्टार्क के सबसे करीब हैं। उन्होंने विश्वकप में अब तक तीन बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लिए हैं, इस तालिका में ट्रेंट बोल्ट का नाम दूसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़े: Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान, जानिए पूरी जानकारी

शाकिब-अल-हसन: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने विश्वकप में अब तक 30 मैचों में लगभग 34 की औसत से 37 विकेट लिए हैं. जिसमें एक बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम है.

टीम साऊदी:न्यूजीलैंड के टिम साउदी सिर्फ 18 मैचों में 34 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं. 2019 के विश्वकप में 7/33 का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ आया. और यह विश्व कप में उनका एकमात्र पांच विकेट है.

ये भी पढ़े: Israel-Palestine War को लेकर UN की आपात मीटिंग, जानिए अमेरिका, ब्रिटेन और ईरान का पक्ष

मोहम्मद शमी:मोहम्मद शमी विश्वकप में सक्रिय गेंदबाजों में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने विश्वकप में सिर्फ 11 मैचों में 31 विकेट लिए हैं. जिसमें 2019 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.