SL VS PAK Preview: श्रीलंका के सामने पाकिस्तान की चुनौती, जानिए मैच से जुड़े रोचक आंकड़े

0

ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्वकप 2023 का कारवां प्रगति पर है, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी क्रिकेट टीमें अपना एक-एक मुकाबला खेल चुकी है. ऐसे में आज एशियाई महाद्वीप क्रिकेट की दो बड़ी टीमें आमने सामने है. जी हां हम बात कर रहे है. पाकिस्तान और श्रीलंका की. दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें श्रीलंका पाकिस्तान के सामने चुनौती पेश करेगी. जहां एक तरफ श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के सामने अपने पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था. तो दूसरी और पाकिस्तान नीदरलैंड्स को हराकर जोश से लबरेज है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को गंभीरता से लेना चाहेंगी. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

यहां की पिचें आम तौर पर बहुत संतुलित होती हैं. इस मैदान की पिच में दोनों तरह की गेंदबाजी के लिए मदद मिलती है. शुरूआती ओवरों में जब विकेट फ्रैश रहता है, तो तेज गेंदबाज उछाल का फायदा उठाते है. लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी होती है, तो स्पिन गेंदबाजों के लिए भी यह सतह मदद करती है. बल्लेबाजी के औसत स्कोर की बात की जाए तो यहां पर हर पहली पारी का औसत 287 रनों का है. इस का मतलब है, कि शुरूआती वक्त के बाद इस मैदान पर बल्लेबाजी करना भी काफी आसान है.

रिकॉर्ड्स में एक-दूसरे पर भारी है दोनों टीमें

वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो पाकिस्तान लंकाई शेरों पर भारी पड़ता नजर आता है. दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 156 मैच खेले हैं. जिसमें से पाकिस्तान ने 92 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि श्रीलंका को महज 59 मैचों में जीत नसीब हुई है. जबकि एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ, जबकि चार मैच बेनतीजा रहे. विश्वकप में भी श्रीलंका का पाकिस्तान के खिलाफ काफी समय से खराब रिकॉर्ड रहा है.

ये भी पढ़े: Israel-Palestine War को लेकर UN की आपात मीटिंग, जानिए अमेरिका, ब्रिटेन और ईरान का पक्ष

आकंडो में पाकिस्तान श्रीलंका से मजबूत

श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले पिछले सात विश्वकप मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कागजों पर देखने से दोनों टीमें संतुलित नजर आती है. लेकिन श्रीलंका की शुरूआत इस विश्वकप में निराशाजनक रही. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई.  श्रीलंका का हर गेंदबाज काफी महंगा साबित हुआ. इस मैच में श्रीलंका को वापसी करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.

ये भी पढ़े: Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान, जानिए पूरी जानकारी

श्रीलंका को पहली जीत की तलाश

तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में शानदार जीत हासिल की थी. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और सऊद सकील ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली थी. जिसके बाद अंत में शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने आकर अपनी टीम को विनिंग टोटल तक पहुंचाने में मदद की. लेकिन इस मैच में सबकी नजर पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर पर रहेंगी. जो नीदरलैंड्स के विरूध्द मैच में फ्लॉप रहा था. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 429 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम काफी दबाव में दिखी. लेकिन इसके बावजूद कुशल मेंडिस, चरिथ असलांका और दसुन शनाका ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर अपनी टीम को 326 रनों तक पहुंचाया.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.