SA Vs AFG Preview: Afghanistan के सामने विजयी लय बरकरार रखने उतरेगी South Africa, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

ICC World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्वकप 2023 में 42वां मुकाबला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच में खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. अफगानिस्तान विश्व क्रिकेट में नई नवेली टीम है. जबकि दक्षिण अफ्रीका को विश्व क्रिकेट की दिग्गज टीम माना जाता है. दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि अफगानिस्तान 2023 विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मैच महज औपचारिकता मात्र है. दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में से 6 जीत दर्ज कर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि अफगानिस्तान 8 मैचों में 4 जीत हासिल कर छठे स्थान पर मौजूद है. लेकिन इस मैच के नतीजे से नॉकआउट में कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.

फॉर्म में हैं दोनों टीमों के बल्लेबाज

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका अपना पिछला मुकाबला (ICC World Cup 2023) जीतकर मैदान पर उतर रही है. जबकि अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक, हेनरी क्लासेन, वॉन डेर डसेन, एडेन मारक्रम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है. तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने ही पिछले तीन मैचों में टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है. अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas युद्ध को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Arindam Bagchi ने की प्रेस वार्ता, बोले- दोनों देशो के बीच शुरू हो शांति की बात

गेंदबाजों पर रहेगा दारोमदार

इस मैच में गेंदबाज दोनों टीमों के लिए अहम कड़ी साबित होने वाले है. एक तरफ दक्षिण अफ्रीका के पास कागिसो रबाड़ा, लुंगी एन्गिडी और केशव महाराज, मार्को यान्सन, तबरेज शम्सी के रूप में अनुभवी गेंदबाज है. तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान की बात की जाए तो स्पिन गेंदबाजी के जबरदस्त कॉम्बिनेशन के साथ-साथ तेज गेंदबाजी के भी अच्छे विकल्प मौजूद है. नतीजतन, दोनों टीमों के गेंदबाजों पर मैच का दारोमदार टिका रहने वाला है.

दोनों टीमों के आमने-सामने मुकाबले

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में मात्र 1 मैच खेला गया है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है. यदि वनडे विश्वकप की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है. लिहाजा, दोनों टीमें एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप में पहली बार आमने-सामने होने वाली है.

क्या है मैच परिस्थितियां?

यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. अहमदाबाद की पिच हाईस्कोरिंग मैच के लिए जानी जाती है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका यदि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरती है. तो बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. क्योंकि अफगानिस्तान की तुलना में दक्षिण अफ्रीका के पास बेहतर संतुलित बल्लेबाजी है. वहीं ड्रीम टीम की बात की जाए तो क्विंटन डी कॉक, इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान, एडेन मारक्रम, हेनरी क्लासेन, वॉन डेर डसेन को बल्लेबाजों के रूप में रख सकते है. जबकि गेंदबाजी की बात की जाए तो कागिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, राशिद खान, केशव महाराज, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान को अपनी टीम में शामिल कर सकते है.

ये भी पढ़ें- 4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.