Pak VS NL Preview: पाकिस्तान-नीदरलैंड्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए किस टीम का पलड़ा होगा भारी
ICC World Cup 2023: पाकिस्तान 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में अपने अभियान की शुरूआत नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से करेगी. दोनों टीमों के हैदराबाद के बीच ये मुकाबला कल हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल पर खेला जाएगा. पाकिस्तान की बात करें तो तेज गेंदबाज नसीम शाह को टीम और कप्तान जरूर मिस करेंगे. जो इस पूरे विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है. भारतीय परिस्थितियों में नसीम शाह पाकिस्तान के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते थे. नसीम शाह एशियाकप के दौरान चोटिल हो गए थे. सेलेक्टर्स ने नसीम शाह की जगह अनुभवी हसन अली को टीम में शामिल किया है. पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड्स के साथ पहले मैच में जीत हासिल करके विजयी अभियान के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत करना चाहेगी.
नीदरलैंड्स के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड
तो दूसरी और नीदरलैंड्स भी अपना दावा मजबूत करने के लक्ष्य के साथ टूर्नामेंट में जीत हासिल करके अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहेगी. नीदरलैंड्स ने जुलाई-अगस्त में हुए 2023 विश्वकप क्लालिफायर्स में उपविजेता रहकर वर्ल्डकप के लिए क्वॉलिफाई किया था. आइए अब बात करते है, मैच परिस्तथियों को देखा जाए तो. इस मैच में मौसम अधिकतर समय में साफ रहने की उम्मीद है. लेकिन मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ हल्की बुंदाबांदी हो सकती है. दोनों टीमों के विश्वकप में आमने-सामने के मुकाबलों की बात की जाए. तो दोनों टीमों के बीच विश्वकप में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए है. जिनमें पाकिस्तान ने सभी मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: महामुकाबले से पहले Babar Azam से मिले Rohit Sharma, दोनों की केमिस्ट्री देख फैंस खुश
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें
बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान, स्कॉट एडवर्ड्स, हारिस राऊफ, शाहीन अफरीदी, कोलिन एकरमैन जैसे खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाया जा सकता है. पाकिस्तान के पास नीदरलैंड्स से अधिक ज्यादा संतुलित टीम नजर आ रही है. घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ-साथ पाकिस्तान में मजबूत बल्लेबाजी का भी समायोजन है. वहीं सलमान आगा व शादाब खान के रूप में दो अनुभवी स्पिनर भी टीम में शामिल है.
ये भी पढ़ें- चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.