World Cup के दौरान मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा मेल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की साजिश

0

ICC World Cup 2023: विश्वकप 2023 का शानदार आगाज हो चुका है, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड  के बीच खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार 9 विकेट से जीत हासिल की. लेकिन इस मैच के बाद मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा मेल मिला. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बने अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस मेल में सरकार से 500 करोड़ रुपये की मांग की गई है. इसी के साथ धमकी भरे मेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी सरेंडर करने की मांग की गई है.

पीएम व यूपी सीएम को उड़ाने की साजिश

जुलाई में भी मुंबई पुलिस को एक धमकी देने वाली फोन कॉल आई थी. जिसमें 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसा हमला करने की धमकी दी गई थी. मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर पर दोपहर करीब 12 बजे कॉल आई थी। फोन करने वाले शक्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना बनाने की बात कही। मुंबई पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- Congress और TMC पर BJP का पोस्टर वॉर, Rahul Gandhi को बताया नए युग का रावण

फेक कॉल से ताज को उड़ाने की धमकी

पुलिस को पहले भी ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिससे सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की तो पता चला, कि जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था, वह नंबर उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में रजिस्टर्ड है. लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला, कि कॉल करने वाला जगदंबा प्रसाद सिंह (36) मुंबई के सांताक्रूज इलाके में था. क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक और उनकी टीम पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 505(1)(B) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-  Sikkim में बादल फटने से हर तरफ तबाही का मंजर, 8 की मौत, 22 जवान सहित 69 लोग लापता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.