IND Vs NZ Preview: India और New Zealand बीच कांटे की टक्कर, जानिए मैच के आंकड़े और ड्रीम टीम

0

ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्वकप में सुपर संडे को सबसे बेहतरीन मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है. यह मैच हिमाचलप्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इस विश्वकप में जबरदस्त फॉर्म से गुजर रही है. जबकि न्यूजीलैंड भी बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. दोनों टीमों ने इस विश्वकप के अब तक के सफर में चार-चार मैचों में जीत हासिल की है. जिससे दोनों टीमो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में जीत के घोड़े पर सवार हैं. इस मैच में दोनों टीमों के पास जबरदस्त फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. जिससे किसी भी टीम को कमजोर या मजबूत कहना मुमकिन नहीं है.

दोनों टीमों के आमने-सामने मुकाबले

वनडे में भारत और न्यूजीलैंड 116 मैचों में आमने-सामने हुए हैं. इन 116 खेलों में से भारत ने 58 जीते हैं. जबकि न्यूजीलैंड 50 में  विजयी हुआ है. 7 मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए. जबकि दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई पर ख़त्म हुआ. विश्वकप के इतिहास की बात की जाए. तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 9 मैच खेले गए है. जिसमें से 5 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. जबकि तीन मैचों में भारत को जीत नसीब हुई है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.

ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video

मैच परिस्थितियां और पिच रिपोर्ट

धर्मशाला की पिच को तेज गेंदबाजों की मुफीद माना जाता है. जिसमें मैच के शुरूआती समय में तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलती है. गेंद पुरानी हो जाने के बाद इस विकेट से स्पिनरों को भी मदद मिलती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का निर्णय लेना चाहेगी. क्योंकि अक्टूबर महीने में भारत में सर्द ऋतु की शुरूआत हो जाती है. जिसके कारण धर्मशाला में दूसरी पारी के वक्त धर्मशाला में औंस गिरना भी शुरू हो जाती है. जिससे गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल होता है. क्योंकि औंस के गिरने से गेंद को मूव करवाना काफी कठिन होता है.

ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor ने बताया Team India को जीत का फॉर्मूला, Hardik की चोट पर मैनेजमेंट को दी सलाह

दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर नजर

इस मैच में दोनों टीमें बराबर की टक्कर वाली है. न्यूजीलैंड ने विश्वकप में भारत से बेहतर आंकड़े दर्ज किए है. तो भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है. भारत की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली शतक जमा चुके है. जबकि केएल राहुल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी अच्छी लय में नजर आ रहे है. न्यूजीलैंड की तरफ से भी बल्लेबाजी क्रम काफी रन बना रहा है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत के पास स्पिन व तेज गेंदबाजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. तो न्यूजीलैंड के भी स्पिन गेंदबाज फॉर्म में नजर आ रहे है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में चोटिल हार्दिक पांड्या के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को गेंदबाजी स्पेशलिस्ट के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Tejasswi Prakash ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें, Karan ने लिखा- मेरी तितली

ड्रीम टीम में इन खिलाड़ियों पर दांव

इस मैच में ड्रीम टीम के शौकीन लोगों के लिए टीम का चयन करना काफी मुश्किल होने वाला है. लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली, ड्वेन कॉन्वे, केएल राहुल, टॉम लैथम, शुभमन गिल को आप बतौर बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल कर सकते है. जबकि ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गयूसन और मिचेल सेंटनर को गेंदबाजी के रूप में रख सकते है. तो ऐसे में इन खिलाड़ियों का प्रयोग करके आप अपनी ड्रीम टीम बना सकते है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.