ENG VS AFG: Afghanistan के सामने England की चुनौती, जानिए मैच से जुड़े दिलचस्प आंकड़े और ड्रीम टीम
ICC World Cup 2023: ICC विश्वकप 2023 में कल गतविजेता इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक माना जाता है. तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान विश्व क्रिकेट में नई नवेली टीम है. जाहिर है, इंग्लैंड सबकी फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन अफगानिस्तान को कमजोर समझना इंग्लैंड के लिए काफी महंगा पड़ सकता है. अब तक विश्वकप में इंग्लैंड के सफर की बात करें, तो इंग्लैंड को एक मैच में जीत हासिल हुई है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड को इस विश्वकप के पहले मैच में 2019 की उप-विजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तो दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से करारी शिकस्त दी है. दूसरी तरफ यदि अफगानिस्तान की बात करें, तो अभी तक उनके लिए इस विश्वकप में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, तो दूसरे मैच में भारत ने अफगानी टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. तो आईए आज इस विडियो में आपको मैच से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े बताने की कोशिश करते है. और हां यदि आप ड्रीम गेम के शौकीन है. तो इस विडियो में हम आपको ड्रीम टीम के खिलाड़ियों के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा.
मैच टाइम और पिच का मिजाज
यह मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली में दोपहर दो बजे से शुरू होगा. अगर पिच की बात की जाए तो यहां की विकेट आमतौर पर स्पिनरों की मददगार मानी जाती है. और यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते है. इस विश्वकप में अभी तक शीर्ष स्कोर वाला मुकाबला भी दिल्ली के मैदान पर ही देखने को मिला था. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 428 रन खड़ा किया था. ऐसे में इंग्लैंड के पास भी अनुभवी बल्लेबाजों की फौज है. जिसको ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान के लिए यह मैच किसी भी ऐंग्ल से आसान नहीं होने वाला है. इस मैच की लाईव स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो यह मुकाबला दोपहर दो बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और hotstar पर लाईव दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK: हाईवोल्टेज मुकाबले में Pakistan की पहले बल्लेबाजी; टीम इंडिया में Shubman Gill की वापसी
दोनों के आमने-सामने के मुकाबले
दोनों टीमों के विश्वकप इतिहास में आमने-सामने के मुकाबलों की बात की जाए. तो दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ विश्वकप में महज दो मैचों में खेले है. जिसमें इंग्लिश टीम ने दोनों मैचों में अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया था.
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अहमदाबाद पहुंचीं Anushka Sharma, तेंदुलकर-कार्तिक संग दिए पोज
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच में उन खिलाड़ियों की बात करें, जिनपर सबकी नजरे बनी रहेंगी. तो अफगानिस्तान के गुरबाज, शाहिदी, मोहम्मद नबी, राशिद खान और नवीन-उल-हक पर सबकी नजरें बनी रहेंगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड की बात की जाए तो ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान और हैरी ब्रुक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है. वहीं जोश बटलर, सैम करन, मार्क वुड और मोइन अली पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी. जो इस मैच में अफगानिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन सकते है.
ये भी पढ़ें- Odisha के 35 मजदूरों को Laos में बनाया गया बंधक, CM नवीन पटनायक ने तुरंत वापसी के दिए निर्देश
फेवरेट खिलाड़ियों की ड्रीम टीम
इस मैच में ड्रीम-11 फेंटेसी टीम की बात करें तो जोस बटलर को आप (कप्तान) के रूप में रख सकते है. वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान (उपकप्तान), मोहम्मद नबी, मोइन अली, राशिद खान, मार्क वुड, क्रिस वोक्स खिलाड़ियों पर आप दांव लगा सकते है.
ये भी पढ़ें- क्या Israel-Palestine युद्ध को सुलझाने आगे आएगा Russia? राष्ट्रपति Putin का अहम बयान आया सामने
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.