World Cup के लिए Australia ने किया टीम का ऐलान, Travis Head, Marnus Labuschagne की टीम में वापसी

0

ICC World Cup 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी विश्वकप के लिए अपने अंतिम स्कवॉड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार, 28 सितंबर को अपनी टीम में बड़ा बदलाव करने के साथ आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप दिया। शानदार प्रदर्शन के बाद 15 सदस्यीय टीम में इन-फॉर्म बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने गेंदबाजी ऑलराउंडर एश्टन एगर की जगह अपनी टीम में शामिल किया है। भारत के खिलाफ खेले गए अंतिम एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 66 रनों से भारत को शिकस्त दी।

वनडे सीरीज में मिली 1-2 से हार

पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम बुधवार को भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 1-2 से हार गई। लेकिन राजकोट में तीसरे मैच में उनकी जीत ने भारत में होने वाले मैगा टूर्नामेंट से पहले उनका मनोबल बढ़ा दिया। लाबुशेन ने राजकोट में एक महत्वपूर्ण अर्धशतक के साथ चमके और तीन पारियों में 138 रनों के साथ श्रृंखला समाप्त की। वह साल 2023 में वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कोरिंग चार्ट में भी सबसे आगे हैं, लेकिन विश्व कप के लिए शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे।

ये भी पढ़ें- Vaccine War दिखा रही Covid के खिलाफ असली जंग, फिल्म निर्माताओं ने किया टूल-किट गैंग का पर्दाफाश

भारत के खिलाफ मैच से होगी विश्वकप की शुरूआत

वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ अपने पहले मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी। दोनों टीमें 8 अक्टूबर को भी चेन्नई के मैदान पर खेलने उतरेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरा मैच साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 12 अक्टूबर को लखनऊ के मैदान पर आमने-सामने होगी।

ये भी पढ़ें-  हरित क्रांति से भारत की तस्वीर बदलने वाले MS Swaminathan का निधन, PM Modi ने ट्वीट कर जताया दुख

विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्कवॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.