भारत के सिर सजा नंबर वन का खिताब, सभी को पछाड़ रोहित की सेना ने रचा इतिहास

0

ICC Test Ranking: भारतीय टीम के सिर पर फिर से ताज सज गया है. दरअसल आइसीसी ने हाल ही में टेस्ट की ताज़ा रैंकिंग जारी की है जारी किए गए ताज़ा रैंकिंग में भारतीय टीम टॉप पर पहुंच गई है. हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों के टेस्ट सीरीज में 4-1 से मात दी. जिसके बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है. इसके साथ ही भारत ओडीआई और टी 20 के पहले से ही टॉप पर है. अब भारत की टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर पहुंच गई है.

आइसीसी द्वारा जारी किए गए आंकड़े

आइसीसी द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों में भारतीय टीम के नाम 4636 प्वाइंट्स और 122 रेटिंग मौजूद है. वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास 117 रेटिंग हैं. इसके बाद तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है. इंग्लैंड की टीम के पास 111 पॉइंट्स मौजूद है. वहीं चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम 110 प्वाइंट के साथ मौजूद है. गौरतलब हो की अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला जीत भी लेती है तो भी भारत को इससे फर्क नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, इस मशहूर एक्ट्रेस ने छोड़ा पार्टी का साथ

भारत ने इंग्लैंड को दी मात

गौरतलब हो की रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने धर्मशाला में आखिरी मुकाबले में एक पारी और 64 रनो से मात दिया. इस मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. दूसरे इनिंग में स्पिन गेंदबाज अश्विन ने शानदार 5 विकेट अपने नाम किया. भारत इंग्लैंड को इस 5 मैचों के सीरीज में 4-1 से हरा कर टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें:- Byju में अभी भी संकट जारी, पत्र लिखकर बकाया वेतन के लिए मांगा और समय

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.