ICC Test Cricketer of the Year: आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए कुल चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. इस सूची में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है. अश्विन के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस सूची में शामिल नही है. साल 2023 में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन किया है, जिसके कारण उन्हें आईसीसी ने इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया.
इन खिलाड़ियों का नाम शामिल
गौरतलब हो की अश्विन के अलावा इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोर रूट का नाम शामिल है. ट्रेविस हेड की बात करे तो उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली थी जिसके कारण कंगारू टीम को जीत के मदद मिली थी. वहीं उस्मान ख्वाजा के लिए भी 2023 का साल बेहद शानदार था. उन्होंने 2023 में कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमे उन्होंने 1210 रनो का स्कोर खड़ा किया.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के 9वां संस्करण का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
अश्विन के लिए ऐसा रहा 2023
वहीं अगर रवि अश्विन की बात करे तो अश्विन ने साल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. अश्विन ने कुल 7 टेस्ट मुकाबलों में 47 विकेट अपने नाम किए. 2023 में हुए बीजीटी ( बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ) में अश्विन ने 4 मुकाबले खेलते हुए कुल 25 विकेट अपने नाम किए थे. अपको बता दें इससे पहले भी अश्विन को साल 2016 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 से बड़े पर्दे पर लौटेंगी मंजुलिका Vidya Balan! रिलीज को लेकर आई जानकारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.