रवि अश्विन के सिर चढ़ा नंबर ओने का ताज, रोहित ने भी रैंकिंग में मारी छलांग

0

ICC Test Bowling Ranking: भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ रवि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में बड़ी उछाल मारी है. अश्विन ने हाल ही में हुए भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबले में तगड़ी गेंदबाजी की थी. इसी का फायदा अब अश्विन को मिला है. दरअसल हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग के मुताबिक रवि अश्विन टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की सूची में अश्विन पहला स्थान प्राप्त किया है.

अश्विन पहुंचे नंबर वन पर

वहीं जारी किए गए ताज़ा रैंकिंग में भारत के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल बुमराह अब नंबर तीन पर आ गए हैं. वहीं इस सूची के भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी एंट्री बनाई है. कुलदीप टॉप 20 में शामिल हो गए हैं.वहीं अश्विन ने टेस्ट बॉलिंग में टॉप किया. अश्विन ने इस रैंकिंग में 870 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किया. हाल ही में हुए भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी.

ये भी पढ़ें:- नायब सिंह सैनी ने जीता विश्वास मत, दुष्यंत चौटाला को लगा बड़ा झटका

रोहित पहुंचे छठे पर

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 5 मुकाबलों में 26 विकेट चटकाएं थे. वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बने थे. वहीं इस रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए गांव. वे टीम इंडिया के खिलाड़ियों में नंबर वन के स्थान पर हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें:- Adani समूह के स्टॉक पर लगा बड़ा झटका, शेयर बाजार में गिरावट का दिखा असर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.