ICC T20 Rankings: Ravi Bishnoi बने टी20 क्रिकेट के नए सम्राट, महान गेंदबाज Rashid Khan को छोड़ा पीछे

0

ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के जादुई युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद एक और कमाल कर दिखाया है. रवि बिश्नोई अब दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग ( ICC T20 Rankings:) में लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नंबर 1 बल्लेबाज के तौर पर अपना स्थान बरकरार रखा है.

बिश्नोई बने टी20 क्रिकेट के नए सम्राट

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में देखने को मिला है. इस भारतीय गेंदबाज के अब 699 रेटिंग प्वाइंट हैं. रवि ने अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) को पीछे छोड़ दिया है.

सीरीज में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

बता दें कि रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के 5 मैचों में 18.22 की औसत से सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए थे. उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट उनके साथी गेंदबाज अक्षर पटेल (6) और ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरनडॉर्फ (6) ने लिए. उस सीरीज में बिश्नोई का इकॉनमी रेट 8.20 था. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में आया, जहां उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- 39 साल का ये खिलाड़ी करेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, आईपीएल में RCB के लिए लगाया है रनों का अंबार

महज 21 मैच खेलकर बने नंबर 1

भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे. उन्होंने महज 23 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने पांचवें स्थान से चार पायदान की छलांग लगाकर नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा कर लिया है.

ये भी पढ़ें- प्रभु राम की भक्ति में राममय होंगे Sachin Tendulkar-Virat Kohli, सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का मिला न्योता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.