World Cup में जबरदस्त फॉर्म दिखाने वाले Rohit को ICC ने दिया इनाम, मॉडर्न मास्टर Kohli को छोड़ा पीछे
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की विश्व कप 2023 में अच्छी शुरुआत नहीं रही. लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाकर शानदार फॉर्म में वापसी की. इससे भारतीय कप्तान को भी अच्छा फायदा हुआ है. बुधवार 18 अक्टूबर को ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में हिटमैन को बड़ा फायदा हुआ है. जहां पिछले हफ्ते तक भारतीय कप्तान टॉप 10 से बाहर थे वहीं अब उन्होंने पांच स्थान की छलांग लगाई है.
रोहित शर्मा की लंबी छलांग
वर्ल्ड कप के बीच अब आईसीसी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खुशखबरी दी है. पिछली दो पारियों से उन्हें बंपर फायदा हुआ और वह 11वें से छठे स्थान पर आ गए हैं. विश्व कप में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मलान 711 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं. मॉडर्न मास्टर विराट कोहली के भी इतने ही अंक हैं और वह 9वें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में बाबर आजम 836 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं जबकि शुबमन गिल 818 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
Big movement at the top of the @MRFWorldwide ODI Player Rankings for a host of @cricketworldcup stars 💥#CWC23https://t.co/oK31QUOz75
— ICC (@ICC) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता
गेंदबाजी में सिराज तीसरे स्थान पर
गेंदबाजों की बात करें तो कंगारू गेंदबाज जोश हेजलवुड के 660 अंक हैं और वह टॉप पर बने हुए हैं. जबकि न्यूजीलैंड के बोल्ट 659 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. भारत के युवा स्टार मोहम्मद सिराज 656 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. साथ ही कुलदीप यादव आठवें स्थान पर हैं. ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शाकिब अल हसन टॉप पर हैं. भारतीयों की बात करें तो भारत के उपकप्तान हार्दिक पंड्या नौवें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.