ICC Rankings में बड़ा फेरबदल, Shubman Gill से छिनी नंबर 1 की बादशाहत, पाक खिलाड़ी ने मारी बाजी

0

ICC Rankings: बुधवार को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम को ताजा रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शुभमन गिल नंबर 1 वनडे बल्लेबाज थे. लेकिन अब ताजा रैंकिंग में उनसे ये ताज छिन गया है.

भारत को हुआ दो और नुकसान

बता दें कि आज से पहले भारत के शुभमन गिल वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज वहीं टी20 इंटरनेशनल में रवि बिश्नोई नंबर 1 गेंदबाज थे. लेकिन अब वनडे और टी20 नहीं खेलने से दोनों खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है. जहां बिश्नोई नंबर 1 से नंबर 3 पर आ गए हैं, जबकि शुभमन गिल को बाबर आजम ने पछाड़ दिया है. वनडे वर्ल्ड कप के बाद से शुभमन गिल ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. बाबर आजम के वनडे रैंकिंग में 824 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं भारत की मौजूदा वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं रहने वाले शुबमन गिल को 810 अंकों से खिसकना पड़ा है.

नंबर 1 पर बाबर आजम का कब्जा

बाबर आजम नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं आदिल राशिद टी20 में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. सूर्या जहां टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं, वहीं केशव महाराज वनडे में नंबर 1 गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में केन विलियमसन नंबर 1 बल्लेबाज हैं और गेंदबाजों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं. रवि बिश्नोई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले और इस वजह से उन्हें नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति की नकल से निराश PM Modi, Dhankhar से की फोन पर बात, बोले- मैं भी 20 साल से भुगत रहा

टेस्ट में रवींद्र जड़ेजा नंबर 1

टेस्ट में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रवींद्र जड़ेजा नंबर 1 खिलाड़ी हैं. वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी शाकिब अल हसन नंबर 1 स्थान पर हैं. टीमों की रैंकिंग में भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर है.

ये भी पढ़ें- IPL Auction में Preity Zinta की Punjab Kings को लगा 20 लाख का चूना, जबरन खरीदना पड़ा इस प्लेयर को

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.