‘हारकर भी जीत गए Rohit Sharma’, ICC ने वर्ल्ड चैंपियन Australia के साथ किया भद्दा मजाक!

0

ICC Playing XI Of World Cup 2023: आईसीसी ने 2023 विश्व कप के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. जिसमें 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. हालांकि यहां हैरान करने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस और फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड को इस टीम में जगह नहीं मिली है. आईसीसी ने रोहित शर्मा को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. इसके अलावा आईसीसी (ICC Playing XI Of World Cup 2023) ने भी कुछ बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल करने की जरूरत नहीं समझी. आइये जानते क्रिकेट के इस महाकुम्भ जिसका कल सफल समापन हुआ उसमें कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी हैं जिसे आईसीसी ने अपनी टीम में शामिल किया.

भारत के इन 6 खिलाड़ियों को मिली जगह

प्लेइंग इलेवन में शामिल 6 भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं. विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले के साथ-साथ विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया.

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में भारत के छह, श्रीलंका के एक, न्यूजीलैंड के एक, दक्षिण अफ्रीका के एक और खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी शामिल हैं. श्रीलंका के दिलशान मदुशंका, न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और स्पिनर एडम ज़म्पा शामिल हैं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी अफ्रीका के डी कॉक रहे. इसके अलावा डेरिल मिशेल ने 9 पारियों में 552 रन बनाए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एमडी जंपा ने 23 और श्रीलंका के दिलशान मदुशंका ने 21 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- World Cup Final की हार से गमगीन हुए Amitabh Bachchan, टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए शेयर किया पोस्ट

आईसीसी की 2023 विश्व कप की टीम

क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरिल मिशेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रित बुमरा, दिलशान मदुशंका, एडम ज़म्पा और मोहम्मद शमी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़ें-  “सब ट्राई किया कुछ काम ना आया…”, WC फाइनल में हार के बाद कैमरे के सामने रो पड़े कप्तान Rohit Sharma

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.