WC Final में भारत को धुल चटाने वाले बल्लेबाज को ICC का तोहफा, Shami-Maxwell की हुई अनदेखी

0

ICC Player of the Month November 2023: ICC ने नवंबर 2023 महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है. हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेहद खास पारी खेली और अपनी टीम को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद की. आईसीसी ने नवंबर प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए कुल 3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (Travis Head) के साथ-साथ ग्लेन मैक्सवेल और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल थे, लेकिन आखिरकार जीत ट्रैविस हेड की ही हुई. पीटा जा रहा है.

ट्रैविस हेड ने खेली यादगार पारी

ट्रैविस हेड ने इस महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट की दो सबसे यादगार पारियां खेली हैं, जो वनडे फॉर्मेट के दो सबसे बड़े पड़ावों पर आईं. ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज अर्धशतकीय पारी खेली और 2 विकेट भी लिए. वहीं वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 137 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की थी और ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था. इससे पहले इस शानदार बायें हाथ के खिलाड़ी ने अपने वर्ल्ड कप डेब्यू में भी शतक जड़ने का कारनामा किया.

ये भी पढ़ें- Article 370 Verdict: SC ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को ठहराया सही, चुनाव के लिए दी डेडलाइन

मैक्सवेल और शमी का नाम शामिल

ट्रैविस हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को भी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया था और क्योंकि उन्होंने भी इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. खासकर मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी दोहरी शतकीय पारी खेली थी, जो शतकों में एक बार देखने को मिलती है.

वहीं भारत के मोहम्मद शमी का नाम भी ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया था, क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेकर बड़ा कारनामा किया. हालांकि आईसीसी हेड को प्लेयर ऑफ द मंथ का असली हकदार माना है.

ये भी पढ़ें- Karnataka की कांग्रेस सरकार को लग सकता है झटका, पूर्व CM Kumaraswamy ने किया बड़ा दावा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.